Fit India Movement Live Telecast at Ek Pahel Pathshala 29-Aug-19


    ltfimepp19images/events/2019/ltfimepp19/IMG_20190829_102819.webp
  • images/events/2019/ltfimepp19/IMG_20190829_113425.webp
  • images/events/2019/ltfimepp19/IMG_20190829_113623.webp
  • images/events/2019/ltfimepp19/IMG_20190829_114657.webp

एक पहल पाठशाला, दयालबाग, आगरा में फिट इंडिया मूवमेंट का लाइव प्रसारण आज दिनांक 29 अगस्त, 2019 को किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत करते हुए सभी को बताया कि हमारी सरकार ने खेल जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री जी बोले कि फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है। आज Lifestyle diseases, lifestyle disorders की वजह से हो रही हैं। Lifestyle disorders को हम लाइफस्टाइल में बदलाव करके ठीक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि शरीर के लिए लिफ्ट या एस्केलेटर्स नहीं बल्कि सीढ़ी का उपयोग करना सही होता है. लेकिन ये तभी हो पाएगा जब आप फिट हों। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति पैदल चल लेता था, कुछ ना कुछ फिटनेस के लिए करता ही था, लेकिन आज टेक्नोलॉजी की वजह से हमें पता चल रहा है कि कितने कदम चल दिए हैं। एक पहल पाठशाला के छात्रों ने विभिन्न तरह के पिरामिड बनाये, उनका यह जस्बा देखने लायक था। एक पहल पाठशाला में प्रतिदिन सभी छात्र – छात्राओं को पी.टी. कराई जाती है, और हम अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में योग प्राणायाम को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। कार्यक्रम में एक पहल से अंकित खंडेलवाल, शुभांगी बंसल, कोमल, कृतिका, ममता, शालिनी, लक्ष्मी, गुंजन, मनप्रीत, नवीन, नेहा व आरती ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

© 2019 Ekpahel. All rights reserved